फ्यूचर टीच इंस्टीट्यूट में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
भंगाला,(राजदार टाइम्स):
फ्यूचर टीच इंस्टीट्यूट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंजी.रितिका पुरी शामिल हुईं। करवाए गए एक कार्यक्रम दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक की सुंदर प्रस्तुति दी। छात्रों को संबोधित करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता पर जोर देते हुए, इंजी.रितिका पुरी ने कहा कि महिलाओं को एक अच्छा समाज बनाने के लिए अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है। स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं को अप्रगतिशील सोच का त्याग करते हुए अंधविश्वास को छोडऩे और वैज्ञानिक सोच अपनाने की अपील की। इस अवसर पर मनदीप कौर, निशा, गुरविंदर कौर, कनू, गगन, रानी, जसविंदर कौर, मनजिंदर कौर, राशा, मुस्कान, ममता, काजल, अंशु सैनी, आंचल, गीतांजलि, जसविंदर आदि उपस्थित थे।

Previous articleकोविड फैलाव रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सावधानियों का पालन बनाया जाए यकीनी : अमित कुमार पांचाल
Next articleअनिल कोहली का महाराष्ट्र राज्य में टैक्निकल डायरैक्टर बनना होशियारपुर के लिए गर्व की बात : अविनाश राय खन्ना