खन्ना ने सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी का टी.वी. व रेडियो पर संदेश सुनने की लोगों से की अपील
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्र म के माध्यम से देशवासियों को दिए जाने वाले संदेश को टी.वी. व रेडियो पर सुनने की देशवासियों से अपील की है।
इस मौके खन्ना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर माह के आखरी रविवार को मन की बात कार्यक्र म के माध्यम से जनता के रूबरू होकर देशवासियों को कोई न कोई संदेश देते हैं। उन्होंने बताया कि मन की बात कार्यक्र म का यह 100वां एपीसोड है। आज रविवार 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी मन की बात में उन स्थानों तथा उन लोगों की जानकारी देशवासियों से सांझा करेंगे जिनका देश की प्रगति में महत्तवपूर्ण योगदान होता है परंतु जनता को उनकी कोई जानकारी नहीं होती है। खन्ना ने सभी देशवासियों से अपील की कि हर हाल में प्रधानमंत्री मोदी के विचार सुनकर जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करें।