होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): श्री वैष्णो धाम मन्दिर में आकर मन को शांति मिलती है। जब भी पंजाब आना होता है तो उनका मन हमेशा मन्दिर में आने की इच्छा रहती है। उक्त बात गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज श्री गंगोत्री धाम उत्तरकाशी वालों ने मईया जी असीं नौकर तेरे वैष्णो धाम भरवाई रोड पर पहुंच कर मन्दिर में माथा टेकते समय कही। उन्होंने कहा कि होशियारपुर छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध है। वैष्णो धाम मन्दिर में आकर मन को जैसे सकून व शांति मिलती है। उन्होंने प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रबंधक कमेटी के सदस्य बहुत ही श्रद्धा व निष्ठा के साथ मन्दिर निर्माण कार्य को करवा रहे है तभी तो यहां पर आकर मन प्रभु के चरणों में लग जाता है और प्रभु के प्रति श्रद्धा व प्रेम भाव बढ़ जाता है। इस समय पर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष शाम लाल, विजय कश्यप, मीडिया प्रभारी अश्विनी छोटा, देवेन्द्र देवगन व अन्य सदस्यों ने रावल शिव प्रकाश महाराज को विशेष तौर पर सम्मानित किया।