गांवों की मांग अनुसार करवाए जा रहे हैं विकास कार्य: ब्रम शंकर जिंपा
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स ): मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि होशियारपुर में गांवों की मांग के अनुसार काम करवा कर इलाके की नुहार बदली जा रही है। जहां विकास के पक्ष से गांवों में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही वहीं योग्य व्यक्ति को अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाएं भी सुनिश्चित बनाई जा रही है। वे गांव नारा की पंचायत को जिम के लिए दो लाख रुपए का चैक सौंपने के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री ने कहा कि गांव वासियों को सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजाओं के बारे में जानकारी होनी बहुत जरु री है, क्योंकि जानकारी से ही इन योजनाओं का फायदा उठाया जा सकता है। उन्होंने गांव वासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि गांव की हर जरुरी मांग को पूरा किया जाएगा। होशियारपुर के सभी गांवों में पहल के आधार पर विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य करवाने में विश्वास रखती है।इस मौके पर प्रीतपाल बी.डी.पी.ओ सुखविंदर सिंह, अशोक पहलवान के अलावा गांव की पंचायत व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।