शहर का कोई भी हिस्सा पीने वाले साफ पानी की सप्लाई से वंचित नहीं रहेगा: उद्योग मंत्री
होशियारपुर,24 दिसंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब सरकार की तरफ से हर क्षेत्र में पीने वाले साफ पानी की सप्लाई यकीनी बनाने की वचनबद्धता को दोहराते हुए उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि शहर का कोई भी क्षेत्र साफ पानी की सप्लाई से वंचित नहीं रहेगा। स्थानीय वार्ड नंबर 13 के मोहल्ला गोबिंद नगर में वाटर सप्लाई के कार्य की शुरुआत करवाते हुए उन्होंने कहा कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में ट्यूबवेल स्थापित करने के साथ-साथ वाटर सप्लाई से संंबंधित प्रोजैक्ट शुरु किए जा रहे हैं ताकि इन क्षेत्रों के निवासियों को पानी संबंधी किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। वाटर सप्लाई के शुरु किए जा रहे प्रोजैक्ट जल्द से जल्द मुकम्मल करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को जल्द से जल्द साफ पीने वाले पानी की सप्लाई मुहैया करवाई जा सके।
इस मौके पर अजीत सिंह, जतिंदर कौर, अमरजीत कौर, सुरजीत लाल, सतदेव सैनी, सतीश सैनी, सुरिंदर कौर, सुखबीर सिंह, कांता देवी, तृप्त प्रीत सिंह, हरविंदर सैनी, अवतार सिंह, राजविंदर कौर, पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर, आर.के सुधीर, राकेश सैनी, शादी लाल, अमरीक चौहान, पुरुषोत्तम सैनी व गुरदीप कटोच आदि मौजूद थे। 

Previous articleभाजपा के सार्वजनिक कार्यक्रमों का किया जाएगा विरोध कहा किसान संगठनों ने
Next articleकेंद्र सरकार का पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन