होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): उद्योग व वाणिज्य कर मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय वार्ड नंबर 5 के रमेश नगर की एकता वैलफेयर सोसायटी को जरुरी कार्यों के लिए एक लाख रुपए की अनुदान राशि का चैक सौंपते हुए कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से समाज भलाई और विकास कामों के लिए ग्रांटें लगातार जारी रहेंगी। सोसायटी के अधिकारियों को चैक सौंपते समय उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से समाज भलाई कामों में लगीं सोसायटियें को समय-समय पर अलग-अलग कामों के लिए ग्रांटें दीं जा रही हैं। जिससे शहर के हर क्षेत्र में होने वाले कामों में कोई रुकावट न आए। उन्होंने सोसाइटी के अधिकारियों को भरोसा दिया कि भविष्य में भी जरूरत पडऩे पर पंजाब सरकार की तरफ से हर संभव मदद यकीनी बनाई जायेगी। इस समय पर इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश डाबर, बरिन्दर बिंदु, रवि शर्मा, मीना शर्मा, सरदारी लाल, माधवी शर्मा, वीनू सोनी, शशि मनोचा, विकास सैनी, प्रियंका दुआ आदि भी मौजूद थे।

Previous articleभारत दौरा रद्द किया ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने
Next articleकैप्टन में आयी ममता बेनर्जी की आत्मा, सरकार पंजाब को बना रही है पश्चिम बंगाल : विजय सांपला