शहर में नहीं रहने दी जायेगी पीने वाले पानी की समस्या
होशियारपुर,16 दिसंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब सरकार की हर घर में साफ़ पीने वाले पानी की स्पलाई को यकीनी बनाने की वचनबद्धता को दोहराते हुए उद्योग और वाणिज्य कर मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि शहर के किसी भी इलाको में पीने वाले पानी की कोई समस्या नहीं रहने दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि इलाके में ट्यूबवैल शुरू होने के साथ साफ़ पीने वाले पानी की उपलब्धता हर घर में हो जायेगी जिसके साथ क्षेत्र निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ से साफ़ पीने वाला पानी लोगों तक पहुँचाने के लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में नये ट्यूबवैल लगवाए जा रहे हैं। जिनके शुरू होने साथ शहर में पीने वाले पानी संबंधित आ रही मुश्किलों का हल हो जायेगा। इस मौके पर पूर्व पार्षद रणजीत चौधरी, अमरीक चौहान, कृपा सिंह, हरीश आनंद, डॉ.नरिन्दर चौधरी, विक्रम चौधरी, आशा, कमलदीप, जसविन्दर, नरिन्दर, सीमा, कंचन, सरवन लाल, रणजीत सिंह, गुरदयाल सिंह आदि उपस्थित थे।

Previous articleदिव्यांगजन को सुविधा प्रदान करने के लिए दसूहा सिविल अस्पताल में 17 को लगाया जाएगा विशेष कैंप : अपनीत रियात
Next articleजिले की 40 औद्योगिक इकाइयों की ओर से 197 पदों के लिए मौके पर ही की जाएगी भर्ती : अपनीत रियात