कैप्टन सरकार से कहा किशोरी लाल ने, करवाई जाए लिफ्टिंग
दसूहा,(राजदार टाइम्स):
आम आदमी पार्टी आरटीआई व ट्रेड़ विंग के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार रंजन ने आज मंडियों का दौरा करके आढ़ती वर्ग व मजदूरों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गेहूं की खरीद 10 अप्रैल से शुरू की गई थी। सरकार ने खरीद के साथ-साथ लिफ्टिंग करवाए जाने की घोषणा की थी, लेकिन लगभग डेढ़ माह गुजर जाने के पश्चात भी मंडियों से गेहूं की लिफ्टिंग बहुत ही धीमी गति से हो रही है। धीमी गति से हो रही लिफ्टिंग सरकार की कार्यप्रणाली की पोल खोल रही है। अभी भी राजय की मंडियों में हजारों मजदूर बेकार बैठे हैं और लिफ्टिंग होने का इंतजार कर रहे हैं। सरकार को कोरोना की स्थिति को देखते हुए इस समस्या की तरफ तुरंत ही ध्यान देना चाहिए था। लेकिन पंजाब तथा केंद्र सरकार मूकदर्शक बैठे तमाशा देख रही है। उन्होंने कहा कि पहले किसानों और आढ़तियों को बारदाने की कमी का सामना करना पड़ा था। मगर उसका भी सरकार ने कोई समाधआन नहीं किया। संजय रंजन कहा कि सरकार ने गेहूं खरीद के 48 घंटे के लिफ्टिंग करने की घोषणा की थी।

उस पर भी कोी असर सरकार नहीं कर रही। इस अवसर पर दातारपुर मंडी के किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि जब से पंजाब में गेहूं की खरीद शुरू हुई है। उस समय से ही यह समस्या लगातार चल रही है। जिसका खामियाजा किसानों मजदूरों को भुगतना पड़ा है।

Previous articleप्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर बने किसानों के संकटमोचन : अविनाश राय खन्ना
Next articleसाथी हाथ बढ़ाना योजना के तहत करवाई गई जरूरतमंद परिवार की गिरती हुई छत की मुरम्मत