कहा, हमें अपने प्रधानमंत्री और वैज्ञानिकों पर गर्व
दातारपुर,(एसपी शर्मा राजदार टाइम्स): आज वैश्विक माहामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत में जीत का आगाज हो रहा है। यह हम भारत निवासियों के लिए बहुत ही ऐतिहासिक एवं गौरव का दिन है। भाजपा के जिला महामंत्री सतपाल शास्त्री ने कहा कि आज 16 जनवरी का दिन हमारे देश के लिए बहुत ही गौरवमयी दिन के रूप में याद किया जाएगा। क्योंकि इस दिन से हमारे देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की अथाह मेहनत के कारण कोरोना वायरस से नागरिकों को बचाने के लिए कोवैक्सीन और कोविशीलड लगाने का काम तीन हजार से अधिक केन्द्रों में आरंभ हो रहा है। सबसे पहले यह संजीवनी स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभु से प्रार्थना है कि यह वैक्सीन हमारे देश के साथ-साथ पूरे विश्व के लिए भी कोरोना को हराने के लिए संजीवनी बने और विश्व इस रोग से मुक्त हो। उन्होंने कहा कि हमें अपने ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बात पर भी अमल करना होगा जोकि उन्होंने कहा है कि पहले मैंने कहा था दवाई नहीं तो ढिलाई नहीं, अब मैं कह रहा हूं कि दवाई भी और कड़ाई भी। साल 2021 का मंत्र दवाई भी और कड़ाई भी होगा। सतपाल शास्त्री ने कहा कि जब यह टीके शत-प्रतिशत सकारात्मक परिणाम देने लग पड़ेंगे तो इससे देश के हालात वैसे ही हो जाएंगे जैसे कि कोरोना काल से पहले थे। जब तक इसके शत-प्रतिशत सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आते, तब तक कड़ाई जरूरी है। उन्होंने कहा हमारे वैज्ञानिकों की बदौलत आज भारत फिर से कोरोना की विभीषिका से मुक्ति के लिए विश्व में अग्रणी साबित हुआ है जो हर भारत वासी के लिए गौरव की बात है।