जिला रैडक्रास सोसायटी की तरफ से किए जा रहे समाज भलाई के कार्यों की प्रशंसा की
होशियारपुर,22 दिसंबर(राजदार टाइम्स): भारतीय रैडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन अविनाश राय खन्ना ने आज लेबर चौक घंटाघर व टेलीफोन एक्सचेंज के सामने खड़े होने वाले 150 श्रमिकों व रिक्शा वालों को साबुन, सैनेटाइजर, मास्क व फ्रुटी वितरित किए। उनके साथ सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी नरेश गुप्ता भी मौजूद थे। अविनाश राय खन्ना ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने कामकाज के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। उन्होंने श्रमिकों को कोविड-19 से बचाव संबंधी अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया और उन्हें हमेशा मास्क पहनने की हिदायत भी दी। खन्ना ने इस दौरान जिला रैडक्रास सोसायटी की ओर से किए जा रहे सामाजिक भलाई के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोसायटी ने हमेशा ही जरुरमंद लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं है और अनेक समाज भलाई के प्रोजैक्ट भी सोसायटी की ओर से चलाए जा रहे हैं। सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी नरेश गुप्ता ने बताया कि जिलाधीश अपनीत रियात के नेतृत्व में जिला रैडक्रास सोसायटी मौजूदा समय में चल रहे कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाव के लिए लगातार प्रयत्नशील है। उन्होंने भारतीय रैडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन अविनाश राय खन्ना का आभार जताते हुए कहा कि वे हमेशा जिला रैडक्रास सोसायटी की सहायता करते रहते हैं और समय-समय पर सोसायटी का मनोबल भी बढ़ाते हैं। 

Previous articleसमर्पित भाव से जीवन जीया ब्रजमोहन सेठी ने
Next articleपठानकोट में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण हेतु धन संग्रह के महाभियान संबंधी हुई बैठक