आगामी चुनावों संबंधी शिव सेना योग्य प्रत्याशियों की लिस्ट जल्त भेजेगी पार्टी सुप्रीमो को : योगराज शर्मा
कहा, पार्टी द्वारा शुरू शिव सेना परिवार आपके द्वार को मिल रही बड़ी सफलता, भारी संख्या में हो रहे हैं लोग पार्टी में शामिल
पठानकोट,(राजदार टाइम्स): पंजाब भाजपा को उस समय बड़ा झटका लगा। जब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा द्वारा पिछले दिनों पार्टी मुख्यालय में नियुक्त की गई वरिष्ठ महिला नेता राजवीर कौर वर्मा व उनके पति प्रदीप वर्मा भाजपा को छोड़ शिव सेना बाला साहेब ठाकरे में शामिल हो गए। यह दंपति शिव सेना की नीतियों से खुश होकर पार्टी के राज्य कार्यालय पठानकोट में राज्य प्रमुख योगराज शर्मा के नेतृत्व में शामिल हुए। राजवीर कौर वर्मा व प्रदीप वर्मा को शिव बंधन बांध कर पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा ने पार्टी में शामिल किया। राज्य प्रमुख योगराज शर्मा ने कहा कि कि पंजाब के लोग अन्य दूसरी पार्टियों के नेताओं की गल्त नीतियों से दु:खी होकर शिव सेना बाला साहेब ठाकरे की देशहित, समाजहित व जनहित नीतियों से प्रभावित होकर शिवसेना बाला साहब ठाकरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं। जिसकी उदाहरण पिछले दो-तीन महीनों में आप देख सकते हैं कि अन्य पार्टियों के नेता और आज भाजपा के नेता शिवसेना बाला साहब ठाकरे पार्टी में शामिल हुए हैं। योगराज शर्मा ने राजवीर कौर वर्मा को पंजाब में भवानी सेना की प्रदेश प्रमुख तथा प्रदीप वर्मा को युवा इकाई का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया। शर्मा ने कहा कि आने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव लड़े जाएंगे, प्रत्याशियों के लिए कोर कमेटी द्वारा विचार मिर्श कर पार्टी के केन्द्रीय कार्यलाय मुंबई में लिस्ट भेजी जाएगी। जिसे पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा जो आदेश करेंगे उसी के अनुसार पंजाब में चुनाव लड़े जाएंगे। आगामी समय मे पंजाब की राजनीति में शिव सेना को एक बड़ी ताकत के रूप में उभर कर सामने आएगी। राजवीर कौर वर्मा व प्रदीप वर्मा ने कहा कि उन्हें दी गई जिम्मेदारी के लिए वे पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करते है तथा पार्टी में पूरी लगन के साथ काम करेंगे। याद रहे कि राजवीर कौर वर्मा वर्ष 2019 में संगरूर लोक सभा सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। इस समय पर उनके साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित मैंगी (गुरदासपुर), उपाधयक्ष अश्वनी सभ्रवाल, महासचिव जितेंद्रपाल जग्गी, पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा (लुधियाना), युवा सेना के प्रदेश प्रभारी हनी महाजन (गुरदासपुर), संगठन मंत्री रामपाल शर्मा (होशियारपुर), आईटी सैल पंजाब के प्रमुख सौरभ गुप्ता, सचिव हरविदर सिंह बैंस, भवानी सेना की पंजाब महासचिव पूजा नरूला, प्रदेश सचिव हरप्रीत कौर, सयुंक्त सचिव सिमरजीत कौर, मीडिया सयुंक्त सचिव रविन्द्र शर्मा, जिला गुरदासपुर के अध्यक्ष शिवम ठाकुर, संजय वर्मा, अजय बब्बर, राज कुमार राजू, राहुल राजपूत, सौरभ कुमार, राहुल ठाकुर आदि भी उपस्थित थे।