होशियारपुर, : भारतीय जनता पार्टी को आज उस समय एक और जोरदार झटका लगा जब भाजपा के पूर्व पार्षद रणजीत सिंह के बेटे और सूद परिवार साथियों सहित कांग्रेस में शामिल हो गए। इस मौके पर पूर्व पार्षद रणजीत सिंह के पुत्र हरकिंदर सिंह व सूद परिवार से समीर सूद, सुमित सूद व अवि सूद की अगुवाई में शहर व अलग-अलग गांवों से संबधित जसपाल सिंह, रमनदीप सिंह, दिव्यांशू, जसवीर सिंह, प्रभजोत, दलीप, नीरज, कृपाल सिंह, रुबल गुप्ता, आशीष सूद, मनु कटारिया, साहिल गुप्ता, गुरप्रीत सिंह, कमलदेव, कुलदीप सैनी, धीरज कुमार, अशोक बसरा, प्रदीप कुमार, मनजीत कुमार, नील कमल, लखन कोहली, गुरदीप, मनीष, धरमिंदर कुमार, नरिंदर मोहन, मनीष डोगरा, नरेश कुमार, जसवीर लाल, रवि कुमार, तरुण बावा, गुरदीप कुमार, सुरिंदर कुमार, कार्तिक, सतनाम सिंह, राज कुमार, लवप्रीत, मनदीप सिंह, करनजीत सिंह, साबी मांझी एवं तेजिंदर सिंह ने साथियों सहित कांग्रेस का दामन थामा। भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने सभी का स्वागत किया और उन्हें पूरा मान सम्मान देने की बात कही। इस मौके पर कांग्रेस में शामिल होने वाले साथियों ने कहा कि वह कांग्रेस की नीतियों और इसके साथ-साथ विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा द्वारा होशियारपुर में करवाए गए विकास कार्यों से वह काफी प्रभावित हुए हैं।. जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि सभी साथियों से परामर्श के बाद उन्होंने आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। उन्होंने कहा कि श्री अरोड़ा की जीत के लिए सभी साथी पूरी मेहनत से चुनाव प्रचार करेंगे। इस मौके पर शादी लाल, डा. शिवानी अरोड़ा व अन्य कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Previous articleਲੱਕੜ ਮੰਡੀ ਦੇ ਠੇਕੇਦਾਰਾਂ ਨੇ ਸੰਤੋਸ਼ ਕਟਾਰੀਆ ਨੂੰ ਜਿਤਾਉਣ ਦਾ ਦਿੱਤਾ ਭਰੋਸਾ
Next articleबालिकाओं के अधिकारों के संरक्षण का दिन है बालिका दिवस : महेश शर्मा