वार्ड नंबर 19 दौलतपुर में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक कर रहे थे सभा
चेतावनी, नहीं बिगडऩे देंगे पठानकोट के हालातों को
पठानकोट,(राज चौधरी):
शहर के वार्ड नंबर 19 दौलतपुर श्री राम शरणम मन्दिर के सामने पूर्व पार्षद विजय चुन्नी द्वारा करवाई जा रही भाजपा की चुनावी रैली के दौरान 35 से 40 शरारती तत्वों ने रैली को खराब करने की कोशिश करते हुए वहां आए हुए भाजपा के समर्थक एवं कार्यकर्ताओं पर लोहे की रॉड, ग्रिप आदि सामान से हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया। वहां रखी कुर्सियां से को भी तोड़ा गया। इस अवसर पर भाजपा के उम्मीदवार एवं पंजाब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने मौके पर पहुंच कर रैली में आए हुए भाजपा के समर्थक एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एवं चेतावनी देते हुए कहा कि पठानकोट के हालातों को नहीं बिगडऩे देंगे।

इस तरह की गुंडागर्दी नहीं होने देंगे। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि रैलियों में सुरक्षा के कमी के चलते यह गुंडागर्दी का नाच हुआ है। उन्होंने किसी भी राजनीतिक पार्टी का नाम ना लेते हुए कहा कि यह किसी राजनीतिक पार्टी की साजिश हो सकती है कि भाजपा की चुनावी रैली के दौरान इस तरह का हमला कर रैली को खराब करने की कोशिश की गई है जोकि बहुत ही ज्यादा निंदनीय है।