बठिंडा,26 दिसंबर(राजदार टाइम्स): क्या पंजाब में भाजपा के लिए कोई लोकतंत्र नहीं है। यह शब्द राज्य भाजपा के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कल शुक्रवार को पुलिस मूकदर्शक बनी रही, उससे साफ जाहिर होता कि इस तरह की गतिविधियों के पीछे सरकार को खुला समर्थन है। भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुआ जानलेवा हमला इस बात का साफ़ संकेत है कि यह लोग हताश व निराश हो चुके हैं और यह हिंसा पर उतारू हैं। इन्हें पंजाब की कैप्टन सरकार की पूरी तरह से शैह है। कैप्टन सरकार पंजाब का माहौल खऱाब कर अपना राजनीतिक मकसद हल करना चाहती है। उन्होंने कैप्टन सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि इस प्रकार की हिंसा से भाजपा को रोकना संभव नहीं है। पंजाब की जनता सब देख रही है तथा इसका हिसाब कैप्टन सरकार से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर तथा राज्य पुलिस कप्तान दिनकर गुप्ता से मिलेंगे। गत शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न स्थानों पर हुए कार्यक्रमों में हिंसक प्रदर्शन करने को लेकर पार्टी के अश्वनी शर्मा खासे नाराज दिख रहे हैं। उन्होंने आज बठिंडा का दौरा किया, जहां कल शुक्रवार को भाजपा की स्थानीय ईकाई की ओर से किए जा रहे कार्यक्रम में किसानों ने तोड़ फोड़ की और लाठियां भी बरसाईं। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में चुप नहीं रहेंगे। जहां-जहां भी इस तरह की हिंसक झड़पें हुईं हैं। वहां पर केस दर्ज करवाए जाएंगे।

Previous articleरक्त दान शिविर लगा कर लोगों को किया प्रेरित
Next articleराष्ट्रपति को सौंपेगी कांग्रेस दो करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन