मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): शहर के स्थानीय वार्ड नंबर 14 में कांगरेस की तरफ से एक कार्यक्रम सेवा सिंह के नेतृत्व में करवाया गया। जिसमें विधायिका श्रीमती इंदु बाला विशेष रूप से उपस्थित हुई। करवाए गए कार्यक्रम में नगर परिषद चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी के भावी प्रत्याशी मास्टर सेवा सिंह के नेतृत्व में लगभग 75 लाख रूपए की लागत से बनाई जाने वाली गलियों नालियों व अन्य विकास कार्यो का शुभारभ करते हुए विधायक इन्दु वाला ने कहा कि नगर परिषद के अन्र्तगत पड़ते सभी वार्डो में बिना भेद भाव करोड़ो रूपये के विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों तक नगर परिषद पर अकाली-भाजपा का कब्जा रहा लेकिन इतने लम्बे समय से अभी तक कई गलिया-नालियों की हालत बहुत ही दयनीय है। उन्होंने कहा कि जब से नगर परिषद भंग हुई है, लाकडॉन के बाद शहर को सुंदर बनाने का काम जोर से हो रहा है। शीघ्र ही वार्ड नंबर 14 में युवाओं के खेलने के लिए इंडोर स्टेडियम एवं सुंदर पार्क का निर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने लोगों वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस प्रत्याशी को भरी मतों से विजय बनाने की अपील की। इस समय पर मास्टर रमेश चंद, मास्टर सेवा सिंह, प्रिं.हरविंदर सिंह, प्रिं.गुरदियाल सिंह, सकंदर सिंह, मंजीत सिंह, सुजान सिंह, हरजोत सिंह, कैप्टन गुरमेल सिंह, निर्मल सिंह रंधावा, रनवीर सिंह, कुलवंत सिंह, रघुवीर सिंह, जगरूप सिंह, रविन्द्र सिंह मिंटा आदि भी उपस्थित थे।