कहा, शिव सेना टकसाली करेगी कोर्ट केस

मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): शिव सेना टकसाली की एक विशेष बैठक युवा पंजाब अध्यक्ष सन्नी मेहता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राष्ट्रीय चेयरमैन युवा विंग बंटी जोगी विशेष रूप से उपस्थित हुए। बंटी जोगी ने कहा कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। जिसमे एक पूर्व एसपी रैंक के अधिकारी शिंदर पाल ने हिंदुओं के आराध्य भगवान श्री हनुमान जी के बारे में बहुत ही घटिया अपशब्द बोले हैं। जिसके विरोध में आज बैठक का आयोजन किया गया था। जोगी ने कहा कि मुकेरिया टीम की तरफ से पूर्व एसपी के खिलाफ कोर्ट में केस भी फाईल किया जाएगा तथा फ्रयास रहेंगा कि उक्त एसपी को कड़ी से कड़ी सजा हो। उन्होंने कहा कि यदि कोई हिंदू किसी धर्म के बारे गलत बोलता है तो उसके ऊपर बिना जांच किए 295ए तुरंत मामला दर्ज कर लिया जाता है। जबकि अन्य धर्म के व्यक्ति द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर की गई गलत टिप्पणी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती जोकि पंजाब में हिंदुओं के साथ पक्षपात को दर्शाता है। जोगी ने कहा कि अगर पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने उक्त अधिकारी के ऊपर शीघ्र अति शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं की तो शिव सेना टकसाली सडक़ों पर उतर कर संघर्ष व शिंदर पाल के पुतले फूंक रोष प्रदर्शन करेगी।  इस मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।