श्रीराम मंदिर निर्माण के शुभ अवसर पर इस बार राम नवमी हमारे लिए विशेष
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
श्री हनुमान मंदिर कमेटी सुंदर नगर द्वारा राम नवमी के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा स्पोट्र्स सैल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रमन घई ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर प्रभु श्रीराम जी व श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की। उन्होंने राम भक्तों को राम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार राम मंदिर निर्माण के कार्य हमारे लिए राम नवमी पर्व विशेष है क्योंकि प्रभु श्रीराम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का कार्यक्रम की शुरुआत होना हर एक भारतीय के लिए गर्व की बात है। डॉ.रमन घई ने कहा कि प्रभु श्रीराम जी के जीवन से हम सीख लेकर अपने जीवन को सरल व मर्यादित कर सकते है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम जी सभी भारतीयों के लिए पूजनीय है और प्रभु श्रीराम जी के आर्दशों को आज भी हम सभी अपने जीवन में एक उदाहरण के तौर पर लेने की कोशिश करते हैं। डॉ.घई ने श्री बजरंग बली जी के चरणों में नतमस्तक होकर पूजा अर्चना कर राम नवमी पर्व पर करवाए गए हवन में आहूतिया डाली। मंदिर कमेटी को लगातार 24 घंटे राम नवमी के उपलक्ष्य में मंदिर में कीर्तन करने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर जिला स्पोट्र्स सैल के प्रधान मोहित संधू, पूर्व पार्षद प्रदीप कुमार, तोता राम, शिव शंकर, संतोष ठेकेदार, सुरिंदर ठेकेदार, मनोज कुमार, अशोक, हरे राम, हीरा लाल, सुरिंदर प्रशाद, संदीप कुमार, राजेश, राज कुमार, कालू, राम उदयघार आदि मौजूद थे।