मुख्यमंत्री दफ्तर तक पहुंचाई बांध औस्तियों की समस्या, जल्द होगा समाधान
पठानकोट,(राजदार टाइम्स):
पिछले 27-28 वर्षों से संघर्ष कर रहे बैराज बांध औस्तियों को हर कीमत पर इंसाफ दिलवाया जाएगा। यह बात पंजाब ट्रंडर्स बोर्ड चेयरमैन एक्साइज एंड टेक्सेशन पुनीत सैनी पिंटा ने कही। चेयरमैन पुनीत पिंटा ने बताया कि कुछ दिन पहले बैराज बांध औस्ती संघर्ष कमेटी ने उनके आवास पर पहुंचकर अपनी समस्या बयान की थी। उन्होंने कमेटी को आश्वासन दिया था कि उनकी बात सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह तक पहुंचाई जाएगी और जल्द इसका हल भी करवाया जाएगा। उसी आश्वासन को क्रियान्वित करते हुए वीरवार को उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सचिव मेजर अमरदीप सिंह मानेपुर से मुलाकात की और बैराज बांध औस्तियों द्वारा सौंपा मांग पत्र उन्हें दिया। चेयरमैन पुनीत पिंटा ने बताया कि उसी समय माननीय मेजर अमरदीप सिंह मानेपुर ने उस पत्र को जल स्त्रोत विभाग के प्रमुख सचिव को भेज दिया। जिसमें उन्होंने लिखा कि उक्त औस्ती परिवार पिछले 27-28 साल से रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसी को देखते हुए राज्यपाल ने 2020 में कमेटी का गठन किया था। जिसके चेयरमैन तत्कालीन डीसी आईएएस गुरप्रीत सिंह खेहरा थे। उन्होंने लिखा कि आईएएस अधिकारी द्वारा जांच के बाद बनाई रिपोर्ट को अप्रैल में लागू करवाने के लिए भेज दिया था। मेजर अमरदीप सिंह मानेपुर ने लिखा कि इस रिपोर्ट को जल्द लागू करवाया जाए। चेयरमैन पुनीत पिंटा ने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि बैराज औस्तियों की मांग को जल्द पूरा किया जा सके।
वहीं, बैराज औस्ती संघर्ष कमेटी के प्रधान दयाल सिंह ने कहा कि 27-28 साल के संघर्ष में उन्हें आश्वासन देने वाले बहुत नेता मिले। लेकिन, किसी न उनकी बात सरकार तक नहीं पहुंचाई। हर बार खोखले आश्वासनों के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला। लेकिन, चेयरमैन पुनीत पिंटा से कुछ दिन पहले ही उन्होंने गुहार लगाई थी। जिसके तुरंत बाद उन्होंने उनकी बात सीएम तक पहुंचाई और जलस्त्रोत विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र जारी करवाया। जिसके लिए वह पुनीत पिंटा के दिल से आभारी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि औस्ती परिवारों को चेयरमैन पुनीत पिंटा इंसाफ और रोजगार दोनों दिलवाएंगे।

Previous articleकोई भी राजपूत समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करेंगा तो दिया जाएगा मुँह तोड़ जवाब : राजपूत नेता
Next article7 जून से जिले के सभी सेवा केंद्र सुबह 9 बजे से सांय 4 बजे तक खुलेंगे : अपनीत रियात