कहा, शिक्षा एक निरंतर प्रक्रिया है, यह एक साइकिल की तरह
स्कूली छात्रों को बांटे नि:शुल्क स्मार्ट फोन

दसूहा,(राजदार टाइम्स): मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र के किए गए वायदे को पूरा करने हेतु चलाई गई पंजाब स्मार्ट कनेक्ट योजना के तहत विधायक अरुण डोगरा ने आज सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल लमीन में 47 छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किए। इसी प्रकार से सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल छांगला मे 31 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्मार्ट फोन वितरित किए। सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल सफदरपुर मे 31 स्मार्ट  फोन वितरित किए। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी होती है जो बंद भाग्य के दरवाजे बहुत आसानी से खोल देती है। शिक्षा एक निरंतर प्रक्रिया है, यह एक साइकिल की तरह है। यदि आप पैडल नहीं घुमाते हैं तो आप आगे नहीं जाते हैं। इस समय पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोहन लाल प्रशार, परमिंद्र बिट्टू ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, सरपंच लमीन जसबीर सिंह, वरिंदर कुमार खेड़ा, प्रिंसिपल आज्ञा राम, भूतपूर्व सरपंच जगरूप सिंह, प्रिंसिपल परगट सिंह, जॉनी विर्क, इंद्र मोहन, खुशवंत सिंह, सुरजीत सिंह चीमा, सरपंच दविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, सेवा राम, साहिब सिंह, प्रिंसिपल बिक्रम सिंह, देवराज चेयरमैन जिला परिषद, चेयरमैन ब्लॉक समिति दसूहा नम्रता देवी, जरनैल सिंह बिल्ला, प्रिंसिपल हरविंदर कौर एवम् समूह स्कूल स्टाफ उपस्थित था।

Previous articleअपनी सुरीली आवाज से लोगों का दिल जीत रही शिखा कौशिक
Next articleड्रैगन डोर से घायल बाज का हो रहा इलाज