कपूरथला,(राजेश तलवाड़, राजदार टाइम्स): शहर के बसंत होटल के नजदीक स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में एक कार्यक्रम आयोजित कर बैंक के डिप्टी मैनेजर जोगिंदर तलवाड़ के सेवानिवृति होने पर बैंक कर्मियों ने विदायगी समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीन विदाई दी। इस अवसर मुख्य रुप से एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर सतिंदरजित सिंह ने जोगिंदर तलवाड़ को बुके देकर सम्मानित किया। मैनेजर सतिंदरजित सिंह ने कहा कि जोगिंदर तलवाड़ एक कर्मनिष्ठ व्यक्ति हैं। उन्होंने अपने कार्यकौशल से बैंक प्रबंधन व ग्राहकों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर मिसाल कायम की है। उन्होंने बैंक कर्मियों को उनकी कार्यशैली से प्रेरणा लेने की नसीहत दी। कार्यक्रम में जोगिंदर तलवाड़ को पाग-दोपटा व फूल माला पहना कर सम्मानित किया। समरोह को संबोधित करते हुए जोगिंदर तलवाड़ ने कहा कि सरकारी सेवा से सेवामुक्त एक स्वत प्रक्रिया होती है। सभी को एक दिन सेवा मुक्त होना है, लेकिन सेवानिवृति का क्षण तब सुखद होता है, जब बे-दाग सेवा निवृति होने का अवसर प्राप्त हो। उन्होंने कभी भी तनाव से काम नहीं किया। हर विकट परिस्थिति का सामना करते हुए काम को निरंतर करते गए और उन्हें सफलता भी मिलती गई। वह दसूहा, होशियारपुर, राईआ आदि में काम कर चुकें हैं। वे सभी अपने पदाधिकारी और कर्मचारी को सम्मान देते हुए कार्य को आगे बढ़ाते गए। उन्होंने बैंक के हर छोटे-बड़े कर्मियों, पदाधिकारियों को सम्मान दिया। इसके बाद लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन की और से एक समारोह आयोजित कर जोगिंदर तलवाड़ को बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माल रोड एसबीआई बैंक शाखा के चीफ मैनेजर मंजीत महाय, आरसीसी सेल के चीफ मैनेजर विपिन अग्रवाल, पर्सनल बैंकिंग ब्रांच के ब्रांच मैनेजर नितिन चौहान, सैनिक स्कूल ब्रांच के ब्रांच मैनेजर अंकुश गुप्ता, संजीव तलवाड़, दिव्यांशु भोला, चंद्र मोहन भोला आदि भी उपस्थित थे।

Ativador Windows 10

Previous articleविधायक डॉ.राज कुमार ने दिया वाल्मीकि भाईचारे को नव वर्ष का उपहार
Next articleश्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र की हुई भंगाला में विशेष बैठक