बाबा साहिब बचपन से ही चिन्तित थे भारत में रहने वाले दबे कुचले लोगों को सम्मान दिलाने के लिए : वीरपाल ठरोली
होशियारपुर,(तरसेम दीवाना):
बेगमपुरा टाईगर फोर्स द्वारा सिवल सर्जन कार्यालय में सिवल सर्जन डॉ.बलविन्दर कुमार डिमाणा के पदभार ग्रहण पर गर्मजोशी से स्वागत किया। सिवल सर्जन डॉ.बलविन्दर कुमार डिमाणा तथा एडीशनल सिवल सर्जन डॉ.पवन कुमार को बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर के स्वरूप के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना तथा पंजाब अध्यक्ष वीरपाल ठरोली ने सिवल सर्जन बलविन्दर कुमार के साथ बातचीत करते हुए कहा कि बाबा साहिब भीमराव अंबेदकर बचपन से ही भारत देश के अन्दर रह रहे दबे कुचले लोगों को सम्मान दिलाने के लिए चिन्तित थे। बाबा साहिब ने बहुत ही बुरे हालातों में उच्च शिक्षा प्राप्त करके पशुओं वाली जिन्दगी व्यतीत कर रहे दबे कुचले लोगों को बराबरता का अधिकार दिलाया। यदि बाबा साहिब भारत देश में जन्म न लेते तो शायद इस देश के दबे कुचले लोग आज भी नर्क भरी जि़न्दगी व्यतीत करने के लिए मजबूर होते। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब ने अपने जीवन के 40 साल दबे कुचले समाज तथा औरतों के जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए तथा बराबर के अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया। डाक्टर भीमराव अंबेदकर की बदौलत ही एस.सी समाज के लोग उच्च पदों पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए बहुत ही गर्व वाली बात है कि एस.सी समाज की एक महिला देश की राष्ट्रपति है। आज समय की मुख्य ज़रूरत है कि नशों तथा लड़ाई-झगड़ों से रहित तथा रूढि़वादी विचारों से ऊपर उठकर पढे-लिखे समाज का निर्माण किया जाए। बेगमपुरा टाईगर फोर्स के पदाधिकारियों की ओर से सिवल हस्पताल के मरीज़ों को आ रही परेशानियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। सिवल सर्जन डॉ.बलविन्दर कुमार डिमाणा ने कहा कि हस्पताल में मरीज़ों को कोई समस्या पेश नही आने दी जायेगी तथा बुनियादी सेहत सहूलतें दी जायेंगी। इस समय पर बेगमपुरा टाईगर फोर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार बद्धण, जि़लाध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़ तथा शहरी सचिव जक्खू आदि उपस्थित थे।