एससी समाज के लिए रवैया निंदनीय
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): बेगमपुरा टाइगर फोर्स द्वारा जिलाधीश को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांग की कि चुनाव की तारीख या तो 10 फरवरी से पहले किया जाए या फिर 20 फरवरी के बाद की जाए, क्योंकि श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व को संगते हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 से 14 फरवरी सतगुरु रविदास महाराज जी के जन्म स्थान कांशी को रवाना होंगी तथा कांशी को हजारों नहीं लाखों की गिनती में संगते पंजाब के साथ-साथ भारत से पहुंचती है। यदि 14 फरवरी को चुनाव होते है तो बहुत सारी संगत वोट डालने से वंचित रह जाएंगी। मगर ज्ञापन देने गए बेगमपुरा टाइगर फोर्स के दोआबा अध्यक्ष व दोआबा इंचार्ज को डेढ़ घंटा अपने कार्यलय के बाहर इंतजार करवा कर सिद्ध कर दिया कि जिलाधीश एस.सी समाज की विरोधी है। बेगमपुरा टाइगर फोर्स के नेताओं ने बताया कि हमसे पहले जिलाधीश होशियारपुर लगभग 10 पार्टियों को मिली तथा उनकी मुश्किलों को सुना परंतु बेगमपुरा टाइगर फोर्स के नेताओं को लगभग डेढ़ घंटा कार्यल के बाहर बिठा कर अनदेखा करके बिना ज्ञापन लेने से कार्यलय से चल पड़ी तथा कार्यलय के बाहर बेगमपुरा टाइगर फोर्स के नेताओं ने घेर कर ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा। नेताओं ंने कहा कि अगर चुनाव कमिशन इस बात पर पहरा देता है कि हर वोटर वोट जरूर डाले तथा फिर चुनाव कमिशन को 14 फरवरी को पंजाब में पडऩे वाली वोटों की तारीख बदलनी पड़ेगी।