गोली मारकर हत्या की गई, चल रहा था तलाक का केस
होशियारपुर/बुल्लोवाल,(राजदार टाइम्स): गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब टांडा-होशियारपुर रोड पर गांव बूरे राजपूतां के खेत में एक महिला का खून से लथपथ शव मिला। बताया जा रहा है कि लगभग 10 साल पहले महिला की शादी हुई थी तथा सका अपने पति के साथ तलाक का केस चल रहा था। जानकारी अनुसार आज सुबह खेत का मालिक डब अपने खेत में काम करने आया तो उसने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही बुल्लोवाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतका की पहचान खडिय़ाला सैनियां निवासी मनप्रीत कौर के रूप में हुई है। उसका अपने पति के साथ तलाक का केस चल रहा था। मनप्रीत की हत्या गोली मारकर की गई है। पुलिस मृतका के परिजनों से बातचीत करके मामला जानने में जुटी है। बताया जा रहा है कि मनप्रीत की लव मैरिज हुई थी, लेकिन शादी के बाद पति-पत्नी में अनबन रहने लगी थी। बात इतनी बढ़ी कि तलाक तक मामला पहुंच गया।