भाजपा स्पोर्टस सैल ने शहीदों को दी श्रद्घांजलि
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
जिला भाजपा स्पोर्टस सैल ने बीजापुर छत्तिसगढ़ नक्सली हमले में शहीद 22 सुरक्षा कर्मियों को श्रद्घासुमन अर्पित करते हुए इस नक्सली हमले की कड़े शब्दों मेें निंदा की है। भाजपा प्रदेश स्पोर्टस सैल के संयोजक डॉ.रमन घई ने कहा कि बीजापुर आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेवार नक्सलियों को सरकार जल्द से जल्द मौत के घाट उतारे ताकि इस हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों के परिवारों व देशवासियों को शांति मिल सके। ऐसे नक्सली हमले देश के लिए एक बड़ी चुनौती हैं। जिससे सभी देशवासियों को सुरक्षा कर्मियों का मनोबल बढ़ाकर व उनकी नक्सली सफाए में ज्यादा से ज्यादा मदद कर, इसमें अपना योगदान देना होगा, ताकि देश में अमन शांति कायम रह सके। डॉ.घई ने कहा कि देश में कुछ सामाजिक तत्व सफेद चादर ओड़ कर ऐसी देश विरोधी ताकतों नक्सलियों व आतंकवादियों की मदद करने में लगे हुए हैं। जिसे देश की सुरक्षा एजंसियों को पहचानकर उनके चेहरे देश के सामने उजागर करने चाहिए। डॉ.घई ने कहा कि जिन कठिन परिस्थितियों में देश के सुरक्षा कर्मी व अर्ध सैनिक बल देश की अमन शांति के लिए नक्सलवाद व आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। बीजापुर हमला नक्सलवादियों का एक अति घिनौना कृत्य है। जिसके लिए देश की सेना उन्हें कभी माफ नहीं करेगी तथा इस हमले में शहीद भारत माता के वीर सपूतों का गिन-गिन कर बदला लेंगे। जिला स्पोर्टस सैल के संयोजक मोहित संधू ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ 2 मिनट का मौन रख बीजापुर के शहीदों को अपने श्रद्घासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अशोक कुमार बिल्ला, प्रदीप शाह, हरीश बेदी, परमजीत, करनवीर, वकील तिवारी, राज कुमार सैनी, डॉ.वशिष्ठ कुमार, प्रवेश, प्रिंस मनजोत, जसबीर सिंह, मयंक, टीनू, मोहित, राज कुमार शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।