नौ पैकेट हेरोइन बरामद, तस्करी का प्रयास नाकाम
अमृतसर,(राजदार टाइम्स): बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की 144 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से रविवार रात भारतीय क्षेत्र दाओके-भरोवाल में घुसे ड्रोन को गिरा दिया। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुसने की आवाज सुनने पर बीएसएफ जवानों ने 9 राउंड फायर किए तो यह ड्रोन भारतीय क्षेत्र में गिर गया। इसके तुरंत बाद इलाके में चलाए गए सर्च अभियान में एक हैक्साकाप्टर ड्रोन और 10 किलो हेरोइन बरामद की गई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीएसएफ खासा हेडक्वार्टर के डीआईजी भूपिंदर सिंह ने अभी तक बीएसएफ ने अमृतसर सेक्टर में चार ड्रोन मार गिराए है। लेकिन यह पहली बार है कि जब बीएसएफ ने ड्रोन के साथ 10 किलो हेरोइन भी बरामद की है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ की 144 बटालियन के जवान सीमा पर कंटीली तारों के पास गश्त कर रहे थे। जवानों ने भारतीय क्षेत्र में बीओपी दाओके और भरोपाल इलाका में घुसे एक ड्रोन की आवाज सुन कर नौ राउंड फायर किए। इसके साथ ही बीएसएफ ने रोशनी करने के लिए इलुमिनेशन बम का इस्तेमाल किया।
बीएसएफ के डीआईजी भूपिंदर सिंह ने बताया कि जवानों ने तुरंत इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया। जवानों ने इस दौरान सामान्य साइज से एक बड़ा हैक्साकॉप्टर ड्रोन, जिस पर ज्यादा दूरी करने के लिए चार अतिरिक्त बैटरियां लगाई गई थी, बरामद किया गया। ड्रोन के साथ टंगा काले रंग का बैग मिला, जिसे खोले जाने पर उसके अंदर से 10 किलो हेरोइन बरामद की गई। ड्रोन के साथ एक बोरी भी पकड़ी है, जिसके ऊपर से मार्क हटाए गए हैं। डीआईजी ने बताया कि भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग कर उन्हें पाकिस्तान की ओर से भारत में ड्रोन आने का विरोध जताया। बीएसएफ अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ मिलकर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस ड्रोन को मार गिराने और हेरोइन पकडऩे में हिस्सा लेने वाले जवानों और अधिकारियों को इनाम देने के लिए उनके नाम ऊपर भेजे जाएंगे।