पूर्व विधायक ने किया दाना मंडी सहोड़ा का दौरा, किसानों का जाना हाल-चाल
पठानकोट,(परमजीत सिंह):
विधानसभा क्षेत्र भोआ के अन्र्तगत पड़ते गांव सहोड़ा की दाना मंडी का पूर्व विधायक जोगिंदर पाल द्वारा दौरा किया गया। उन्होंने मंडी में फसल लेकर पहुंचे किसानों का हालचाल जाना, तथा मंडी में पहुंचे किसानों से आ रही समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। पूर्व विधायक जोगिंदर पाल ने पंजाब सरकार से अपील करते हुए कहा कि किसान जोकि देश का अन्नदाता है। पिछले कुछ दिनों से हो रही रुक-रुक के बारिश की वजह से और तूफान की वजह से किसानों की गेहूं की फसल बुरी तरह से बर्बाद हुई है और फसल का झाड़ भी बहुत कम हो चुका है। जिसकी वजह से किसान पहले ही बुरी तरह से परेशान है। ऐसे में पंजाब सरकार को किसानों की खराब हुई फसल का मुआवजा बिना किसी शर्त के प्रति एकड़ 50 हजार रुपए देना चाहिए। क्योंकि पूरे 6 महीने तक किसान फसल को अपनी औलाद की तरह पालता है और उसकी समय-समय पर दवाई से लेकर प्रत्येक प्रक्रिया को वह पूरा करता है, ऐसे में जब फसल की कटाई का समय आता है तो उस समय कोई ना कोई मार किसान को झेलनी पड़ती है, लेकिन इन सबके बीच किसान ही तो मरता है क्योंकि एक तरफ जहां उसे कुदरत की मार झेलनी पड़ती है। दूसरी तरफ सरकारों की मार झडऩे पड़ती है। उन्होंने कहा कि वह भी एक किसान है और अपने खेतों में जहां उन्होंने बाग लगा रखे हैं। वही हर साल गेहूं और धान की फसल लगाते हैं उस पर आने वाला खर्च भी किसान को समय आने पर नहीं मिल पाता। जिसकी वजह से किसान दु:खी होकर आत्महत्या करने को भी मजबूर होता है। लेकिन इन सबके बीच अगर किसान को सरकार का सहयोग मिले तो सोने पर सुहागा हो सकता है। बातचीत करते हुए राज कुमार कमिश्न एजेंट ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से किसानों की फसल की खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। बारदाना व फसल के रख-रखाव तथा लिफ्टिंग का पूरा प्रबंध प्रशासन की तरफ से किया गया है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह मंडी में आपने गेहूं की फसल आने से पहले नमी की मात्रा पूरी तरह से जांच लें, फिर फसल को लेकर मंडी में आएं, ताकि किसान को उसकी फसल का उचित दाम मिल सके। उन्होंने कहा कि पहले ही किसान की फसल बे-मौसमी बारिश की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हुई है। कुदरत के आगे किसी का जोर नहीं।

Previous articleबेगमपुरा टाईगर फोर्स द्वारा सिवल सर्जन बलविन्दर व पवन कुमार का किया स्वागत
Next articleਪੁਲਿਸ ਨੇ ਤਿੰਨ ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਨੂੰ ਗਿ੍ਫ਼ਤਾਰ ਕਰਕੇ, ਇੱਕ ਲੱਖ ਤੋਂ ਵੱਧ ਡਰੱਗ ਮਨੀ, ਨਸ਼ੀਲੇ ਪਦਾਰਥ, ਹਥਿਆਰ ਅਤੇ ਇੱਕ ਕਾਰ ਕੀਤੀ ਬਰਾਮਦ