वोटर जागरूकता के अंतर्गत ज़िला प्रशासकी कांप्लैक्स से शुरू होगी रिले दौड़: सन्दीप सिंह
होशियारपुर, : आगामी विधानसभा मतदान -2022 के मद्देनज़र वोटर जागरूकता प्रोगराम के अंतर्गत ज़िला प्रशासन की तरफ से वोट बनाने के प्रति और वोट के अधिकार प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बाल दिवस मौके रविवार को ‘रिले दौड़ ’ करवाई जा रही है, जिसमें स्कूलों के चयन साक्षरता क्लब मैंबर हिस्सा लेंगे।वोटर जागरूकता रिले दौड़ सम्बन्धित जानकारी देते अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर -कम -अतिरिक्त ज़िला चुनाव अफ़सर सन्दीप सिंह ने बताया कि यह दौड़ ज़िला प्रशासकी कांपलैक्स से शुरू होकर शहर के अलग -अलग हिस्सों में जायेगी ताकि अधिक से अधिक वोटरों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस मौके विद्यार्थियों की तरफ से ‘वोट बनवाओ भी और वोट डालो भी ’ का संदेश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि ज़िला प्रशासकी कांपलैक्स के बाद नयी आबादी, घंटाघर चौक से होते हुए रेलवे मंडी में समाप्त होगी। उन्होंने आगे बताया कि एक पुआइंट के बाद दूसरे पुआइंट पर अगले स्कूल के विद्यार्थी रिले दौड़ को अगले पढ़ाव तक लेकर जाएंगे।