होशियारपुर,(राकेश राणा): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद डॉ.अविनाश राय खन्ना ने कहा है कि आम आदमी पार्टी बाबा साहेब के बनाए हुए संविधान की धज्जिया उडाने पर तुली हुई है। उनका कहना है कि आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री का पंजाब सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करना संवैधानिक व्यवस्था पर कुठाराघात है। पंजाब और दिल्ली सरकार के कार्यलयों में बाबा साहेब की तस्वीर लगाकर उनका अनुयायी बनने का ढोंग करने वालों की कलई खुल चुकी है। पंजाब के मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में हुई इस बैठक से साफ है कि अरविन्द केजरीवाल को पंजाब के मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं है। यह पंजाब के स्वाभिमान पर चोट के समान है। इस घटना की निन्दा करते हुए उन्होंने कहा कि एक राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा दूसरे राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश देना संविधान का खुला उल्लंधन है। यह किसी भी राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में हस्तक्षेप भी है। ऐसा देश में पहली बार हुआ है। उन्होंने पूछा कि क्या आप पार्टी ऐसा करके संविधान को तार तार करने का कोई नया ट्रेन्ड बनाना चाहती है। डॉ.खन्ना ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को इस घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए तथा दिए गए सभी निर्देश निरस्त किए जाने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे सभी संविधान के दायरे में रहकर ही काम करें। वे ऐसा कोई काम नहीं करे जिससे पंजाब के स्वभिमान को ठेस पहुचे।

Previous articleकेन्द्रीय मंत्री सोमप्रकाश पहुँच रहे हैं शनिवार को विधायक महाजन के कार्यलाय में
Next articleमोदी सरकार विदेशों में रह रहे भारतियों के परिवारों की हमदर्द : डॉ.रमन घई