बाबा औघड़ कॉलेज के बढ़ते कदम, 14 छात्राओं की हुई प्लेसमैंट
गढ़शंकर,(राजदार टाइम्स):
बाबा औघड़ श्री फतेहनाथ गर्लज कॉलेज जेजों की 14 लड़कियों को जेसीटी फगवाड़ा ने अपनी कंपनी में रोजगार दिया है। खुशी जाहिर करते हुए भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना जोकि बाबा औघड़ श्री फतेहनाथ चैरीटेबल ट्रस्ट जेजों के चेयरमैन का दायित्व भी निभा रहे हैं, ने कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा औघड़ की अपार कृपा सदका कॉलेज के कदम प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं। खन्ना ने कहा कि कॉलेज में छात्राओं को उच्च दर्जे की शिक्षा देने में तजर्बेकार अध्यापकों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिसके परिणामस्वरूप जेसीटी लिमिटेड फगवाड़ा की तरफ से कॉलेज की 14 लडक़ीयों को कंपनी में रोजगार दिया गया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज ने छात्राओं के लिए प्रगति का रास्ता खोला है। जहां छात्राएं उच्च दर्जे की शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य संवारने में सक्षम हो रही हैं।

जेसीटी लिमिटेड फगवाडा के उच्च अधिकारी अश्विनी थापर तथा अभिनव ने छात्राओं को उनकी ड्यूटी संबंधी जानकारी भी दी। कार्यक्रम के उपरांत छात्राओं ने अपने अपने घर से लाया गया। भोजन मेहमानों को परोसा और सभी ने मिल कर भोजन मंत्र उच्चारण के साथ सहभोज का प्रारंभ किया। खन्ना ने नौकरी पाने वाली छात्राओं तथा उनके अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी। इस मौके पर खन्ना के साथ ट्रस्टी अश्विनी खन्ना, भारत भूषण सूद, अनुराग सूद आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleਲਾਲ ਚੰਦ ਕਟਾਰੂਚੱਕ ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਜਿਲ੍ਹਾ ਪਠਾਨਕੋਟ ਵਿੱਚ ਪਹੁੰਚਣ ਤੇ ਭਾਰੀ ਜਨ ਸੈਲਾਬ ਨੇ ਕੀਤਾ ਸਵਾਗਤ
Next articleमुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान का एक और बड़ा फैसला