गढ़दीवाला,(राजदार टाइम्स): बहुजन समाज पार्टी द्वारा डॉ.जसपाल सिंह अध्यक्ष बी.एस.पी की तरफ से भी अपने साथियों सहित गाँव चिपड़ा में पहुँच कर एमए पंजाबी संगीत में पंजाबी यूनिवर्सिटी की मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करके गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले गुरसेवक सिंह को गाँव पहुँच कर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। डॉ.भीम राव अम्बेडकर की एक तस्वीर और सरोपा के कर सम्मानित किया गया। डॉ.जसपाल सिंह ने कहा कि आज यदि हम खुले आसमान में बैठ कर जी रहे हैं। हम अपने मन की बातें कह सकते हैं, अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकते हैं। अपने हुनर को लोगों सामने पेश कर सकते हैं, किसी भी क्षेत्र में तरक्की करते हैं और यह सभी संविधान निर्माता डॉ.भीम राव अम्बेडकर के यत्नों के चलते है। जिस कारण हम तरक्कियाँ हासिल कर रहे है। गौर हो कि जिन्दगी में लगन और शिद्दत के साथ की मेहनत एक दिन ज़रूर मनुष्य को कामयाब करती है जोकि आगे जा कर एक मिसाल बनता है। गढ़दीवाला अधीन पड़ते गाँव थेंदा चिपड़ा का नौजवान गुरसेवक सिंह पुत्र सतपाल सिंह जो कि पढ़ाई साथ-साथ गाने का शौक रखता है, बच्चों को भी संगीतक विद्या दे रहा है। जिस ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की मेरिट लिस्ट में से सोने का मैडल प्राप्त करके अपने माता-पिता, अपने क्षेत्र और अपने अध्यापकों का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धी और क्षेत्र में से बधाईया का सिलसिला लगातार जारी है। डॉ.जसपाल सिंह की तरफ से भी अपने साथियों समेत गुरसेवक सिंह के घर में पहुँच करके उसको सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन के साथ जिला सचिव कुलदीप सिंह बिट्टू, पटेल सिंह धुग्गा अध्यक्ष यूथ टांडा, गुरदीप सिंह यूथ उपाध्यक्ष टांडा, सैक्टर इंचार्ज कुलविन्दर सिंह सेखूपुर, हरजिन्दर सिंह पंच चिपड़ा, बलवान सिंह, कमलजीत सिंह, डॉ.सुखदेव सिंह रमदासपुर आदि उपस्थित थे।

Previous articleलुधियाना की सडक़ों पर जुराबें बेचने वाले 10 वर्षीय वंश को मिला सहारा
Next articleबंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले लोकतंत्र की हत्या : अविनाश राय खन्ना