कहा, किसानों के अंदोलन में ऐसी गंदी राजनीति करना शर्म की बात
मुकेरियां,9 दिसंबर(राजदार टाइम्स): शिव सेना टकसाली के एक प्रतिनिधि ने राष्ट्रीय युवा विंग के चेयरमैन बंटी जोगी के नेतृत्व डीएसपी रविन्द्र सिंह को एक ज्ञापन दिया। यह ज्ञापन फिल्म कलाकार योगराज सिंह द्वारा गत दिनों किसानों के अंदोलन में दिए गए भाषण में हिन्दू समाज के खिलाफ की गई अभद्र टिपणी के विरोध स्वरूप दिया गया। जिसमें कहा गया कि योगराज पर धारा 295ए के तहत हिन्दुओं की भावनाओ को ठेस पहुंचाने पर मामला दर्ज कर ऐसे समाज विरोधी लोगों को ग्रिफ्तार करने की मंग की गई। बंटी जोगी ने कहा कि किसानों द्वारा अपनी मांगो को लेकर किये जा रहे दिल्ली बार्डर पर प्रदर्शन की आड़ में योगराज सिंह ने जो घटिया शब्दावली हिन्दू समाज की बहु बेटियों के खिलाफ प्रयोग की है। वह बहुत ही शर्मनाक व निंदनिय है। उन्होंने प्रदेश पुलिस प्रमुख से मांग की कि योगराज सिंह के खिलाफ धारा 295ए, 504/506 के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। नहीं तो उन्हें मजबूरन सभी हिंदु संगठनों को साथ लेकर सडक पर बैठ संघर्ष करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि योगराज सिंह जिसने पंजाब में रहकर पंजाबी फिल्मो से पैसे कमा कर अपने बेटे को इंडिया टीम में खिलवाकर हिंदोस्तान से पैसे कमाएं। वही आज हिंदोस्तानियों की बहन बेटियों को गलत बोल रहा है। इस समय पर अमित कुमार, प्रदेश सचिव संजीव कुमार, डैनी वर्मा, दीपक जोगी, गौरव कुमार, मंगा, सतीश, जगमोहन सिंह, रवि कुमार, अबु आदि भी उपस्थित थे।