विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की 


होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिलाधीश अपनीत रियात ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से शुरु की गई बसेरा योजना के अंतर्गत जिले के नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायतों में योजना के लाभार्थियों की पहचान कर इन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। वह आज जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा संबंधी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उनके साथ अतिरिक्त जिलाधीश (विकास) हरबीर सिंह, अतिरिक्त जिलाधीश (सामान्य) अमित कुमार पांचाल भी मौजूद थे। अपनीत रियात ने बैठक के दौरान अधिकारियों को इस योजना को अमलीजामा पहनाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत झुग्गी झोंपडिय़ों में रहने वाले लोगों को जमीन का मालिकाना हक दिया जाना है। जिसके लिए नगर निगम, परिषदें व नगर पंचायतें अपने-अपने इलाकों में ऐसे स्थानों को चिन्हित करें। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खुद जाकर इन स्थानों का दौरा करें जहां पर झुग्गी झोंपडिय़ों वाले सरकारी जमीन पर काफी समय से रह रहे हैं ताकि इनको जमीन के मालिकाना हक देने संबंधी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से उनके क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी भी हासिल की। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर व ई.ओ को पिंक शौचालय बनाने संबंधी भी निर्देश दिए, जोकि विशेष तौर पर महिलाओं के लिए होंगे। पिंक शौचालय में बेबी केयर रुम, महिलाओं के लिए सैनेटरी वैंडिंग मशीन आदि की व्यवस्था होगी। अपनीत रियात ने इसके बाद स्मार्ट विलेज कैंपेन के फेस एक व फेस दो, 14 वें वित्त कमिशन, जल जीवन मिशन, आंगनवाड़ी सैंटरों में सौ प्रतिशत पीने वाले पानी व शौचालय की व्यवस्था, मगनरेगा के अंतर्गत बनने वाले खेल मैदान व स्कूल प्रोजैक्ट के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास संबंधी इन प्रोजैक्टों में किसी तरह की कोई कोताही न अपनाई जाए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Previous articleपांच साल के पौधे पर लगे सैकड़ों रूद्राक्ष
Next articleमानवता की सेवा ही सच्ची सेवा: अपनीत रियात