पठानकोट,(राज चौधरी): बसंत पंचमी के अवसर पर शाखा खानपुर-मनवाल द्वारा आनंत श्री विभूषित पुज्यपाद् पुरी शंकराचार्य भगवान जी के 30वें पट्टाभिषेक कार्यक्रम का भव्य आयोजन श्री गोपालधाम गोशाला सर्कुलर रोड नजदीक खड्डी में किया गया।इस अवसर पर तीन सेवा के प्रकलप किये गये।गोशाला को एक कविंटल गुड और पांच बोरी चोखर भेंट किया गया।एक बच्चे को 2700 रूपये छात्रवृति एंव एक लडकी की शादी के लिए 5100 रूपये भेंट किये गये।इस अवसर पर आनंदवाहिनी अध्यक्षा श्रीमति निर्मला देवी एंव संगत ने जाग रे, जाग रे गीत का गान, हनुमान चालीसा का पाठ एंव सतसंग किया।वक्ताओं ने हिन्दुराष्र्ट अभियान के माध्यम से हिन्दुओं में अपार उत्साह एंव गरव उत्पन करने वाले पुज्यपाद् पुरी शंकराचार्य भगवान जी के प्रति कृत्ज्ञता एंव पूरण आस्था व्यक्त की।बाल आदित्यवाहिनी एंव बाल आनंदवाहिनी के बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया एंव अपने विचार व्यक्त किये।पंडित प्रवर रमेश शास्त्री, अमित शर्मा, सूरज शर्मा, ब्रजेश शर्मा, गोशाला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा एंव सीनीयर स्कालर स्कूल के चेयरमैन अश्वनी शर्मा विषेष रूप से पधारे। नवदीप शर्मा को शाखा खानपुर- मनवाल का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर अजय शर्मा अध्यक्ष आदित्यवाहिनी पंजाब, श्रीमति सुधा शर्मा राष्र्टीय उपाध्यक्ष आनंदवाहिनी ने पुज्य पुरी शंकराचार्य भगवान जी के पट्टाभिषेक दिवस पर सभी को बधाई दी।श्रीमति दीक्षा शर्मा, बालक रूद्राक्ष शर्मा, बालिका भव्या शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Previous articleकांग्रेस के पूर्व महामंत्री राकेश मणि, एडवोकेट अशोक सुदन साथियों सहित भाजपा में शामिल
Next articleपुनीत पिंटा को वर्किंग प्रेसिडेंट ऑफ यूथ पंजाब लोक कांग्रेस नियुक्त होने पर भाजपा द्वारा स्वागत