गांव बलों चौहान में हुई आप की विशेष बैठक

मुकेरियां,23 दिसंबर(राजदार टाइम्स): आम आदमी पार्टी की एक बैठक पूर्व हल्का इंचार्ज प्रो.जीएस मुल्तानी की अध्यक्षता में गांव बलों चौहान में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रो.मुल्तानी ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा गत समय में कृषि संबंधी पास किए लोक विरोधी तीन काले कानून पंजाब की धरती व किसानी को भी बिहार की तरह ही कर देंगे। पंजाब की कांग्रेस व अकाली दल पार्टी पहले इन बिलों के पक्ष में थी तथा इनकी सहमति से ही यह तीन काले कानून बनाए गए थे। लेकिन जब किसान इसका सडक़ों पर उतर कर विरोध करने लगे तो इन पार्टियों ने भी अपना रुख बदल कर किसानो के पक्ष की बात करने लगे। प्रो.मुल्तानी ने कहा कि लोग इन पार्टियों का चेहरा अच्छी तरह पहचान चुके है तथा वह इनको कभी भी मुंह नहीं लगाएंगे। क्योकि लोगों के पास आम आदमी पार्टी के रूप में एक साफ सुथरी तीसरे विकल्प के तौर पर मौजूद है। लोगों का विश्वास आम आदमी पार्टी के प्रति दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। क्योंकि आप पहले दिन से ही किसानो के झंडे तले इन बिलो के खिलाफ खड़ी हो कर किसानों के साथ सर्घष में है। इस समय ब्लाक अध्यक्ष हरजीत सिंह सहोता, ब्लाक अध्यक्ष अमित कुमार, सर्कल इंचार्ज अजीत सिंह, मनजीत सिंह, हरजस राए, गुरदीप सिंह, माया देवी, ललित कुमार, सुमन कुमारी, रवनीत कौर, तरसेम लाल, सीता राम, सूरत सिंह, कुंडा राम, पासी लाल, सवर्ना देवी, प्रमिला देवी, प्रीतो देवी आदि के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Previous articleमृत्क किसानों को शहीदी का मिले दर्जा कहा प्रो.मुल्तानी ने
Next articleसंत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर में 58 लोगों ने किया रक्तदान