दुकानदार की आंखों पर मारा चिली स्प्रे, और ले उड़ा गोल्ड
बठिंडा(राजदार टाइम्स/हैप्पी जिंदल): शहर की एक ज्वैलरी शॉप पर लूट की घटना घटी है। बताया जाता है कि दोपहर में एक कपल गहने खरीदने के बहाने से आया था। दुकानदार उन्हें गहने दिखाने लगा तो मौका पाकर उसकी आंखों पर चिली स्प्रे कर दिया गया है। इसके बाद दिनदहाड़े यहां से सोने की चेन लूट ली गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज और दूसरी जानकारी जुटा रही है।
घटना महानगर के पोस्ट ऑफिस बाजार में घटी है। बाजार में फैशन ज्वैलर्स के नाम से काम कर रहे भीमसेन ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह दुकान पर बैठे थे, इसी दौरान एक दंपति आया। महिला ने सोने की चेन दिखाने को बोला और जैसे ही वह डिब्बा उठाकर वापस मुड़े, महिला के साथ आए व्यक्ति ने अचानक आंखों पर चिली स्प्रे कर दिया। इसके बाद दोनों उससे डिब्बा छीनकर फरार हो गए। वारदात के बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई तो थाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। भीमसेन के मुताबिक छीने गए डिब्बे में सोने की चेन थी। पुलिस ने पीडि़त दुकानदार भीमसेन के बयान दर्ज किए हैं, वहीं घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही नौसरबाज महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।