कहा, योजना के तहत पहुँचाई गई है हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस
लोगों में पाई जा रही है गुस्से की लहर
दसूहा,(राजदार टाइम्स):
क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख धार्मिक एवं समाजिक संगठनों के नेताओं के एक प्रतिनीधि मंडल ने उप मंडलाधिकारी दसूहा रणदीप सिंह हीर को 1 अक्टूबर 2021 को रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म भवाई (रावण लीला) में हिन्दू देवी देताओं के संबंधी गल्त दिखाए जाने के विरोध में एक ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया कि मां सीता जी का चरित्र निभाने वाली कलाकार एवं रावण का चरित्र निभाने वाले कलाकार का अफेयर दिखाकर समस्त हिंदू समाज एवं वाल्मीकि समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए फिल्म के निर्माताओं, निर्देशक, लेखक और कलाकारों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई करने तथा फिल्म की रिलीज पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म भवाई रावण लीला में मां सीता जी का रोल करने वाली कलाकार ऐंद्रिता रे और रावण का रोल करने वाले कलाकार प्रतीक गांधी का अफेयर दिखाया गया है। इतना ही नहीं हनुमान जी को इस अफेयर का गवाह दिखाया गया है, जोकि पूरी तरह से गलत है। इससे पूरी दुनिया में रहने वाले समस्त हिंदू एवं वाल्मीकि समाज के मनों को भारी ठेस पहुंची है। जिससे समाज में रोष एवं गुस्से की लहर फैल गई है। इस फिल्म के अन्य कई दृश्यों में बहुत से आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं तथा रामायण के महान पात्रों का मजाक उड़ाया गया है। यह सब जानबूझकर एक सोची समझी बड़ी साजिश के तहत हिन्दू धर्म को नीचा दिखाने के लिए तथा देश व राज्य के शांत माहौल को खराब करने के लिए किया गया है। परंतु समस्त हिंदू सनातन समाज अपने महान धार्मिक महापुरुषों तथा अपने महान ग्रंथों के इस अपमान को हरगिज भी बर्दाश्त नहीं करेगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद तरूण कुमार खुल्लर, पार्षद यौवन बस्सी, श्री राजीव दिक्षित गौशाला से बाबू अरूण कुमार शर्मा, कण्व रल्हण, अमनदीप शंकर खोसला, प्रेम सोहेल, फ्रणव सरोच, मुकेश शर्मा, सुशांत कौशल, लक्ष्य शर्मा, मनी कुमार, ठाकुर भरत सिंह, बाल कृष्ण घोणा, गौरव शर्मा, हेमंत कुमार, अक्षय शर्मा, मंजीत सिंह चीमा, विक्रांत भट्टी, प्रदीप शर्मा, गुनीत गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, दिवांशु शर्मा, पवन शर्मा, कार्तीक कालिया इत्यादि मुख्य तौर पर सम्मिलित हुए।

Previous articleਭਵਾਨੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਬਠਿੰਡਾ-ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਨੈਸ਼ਨਲ ਹਾਈਵੇਅ ਕੀਤਾ ਜਾਮ
Next articleसिद्धू ने छोड़ा पद- नवजोत सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया अचानक इस्तीफा