बाइक को टैंकर ने मारी टक्कर, हादसे में 2 दोस्तों की मौत
अनाज मंडी जाने के लिए निकले थे दोनों दोस्त
फिरोजपुर,(राजदार टाइम्स):
जिले में हुए सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है। पुलिस ने मृतक राहुल के पिता की शिकायत पर तेल टैंकर के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी सूचना में मृतक हलूक के पिता पतरश निवासी मक्खू ने बताया कि उनका बेटा हलूक अपने दोस्त बाज निवासी जग्गोवाला के साथ मोटर साइकिल से खाना खाकर घर से गेहूं से लोड़ ट्रक खाली कराने मंडी के लिए निकला था। अभी दोनों मल्लावाला मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आए तेज रफ्तार तेल टैंकर PB02-BV-8160 ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिस कारण हादसे में दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।