मानसर,28 नवंबर(राजदार टाइम्स): माडऱ्न ग्रुप आप कॉलेजिस पंडौरी भगतां द्वारा क्यू-सपाईडर के साथ मिल करके ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया। प्लेस्मेंट ड्रराईव में भाग लेने के लिए 106 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। प्लेसमेंट ड्राइव में पूरे पंजाब में अलग-अलग कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे। इस ड्राइव में 40 के करीब नौजवानों में से 11 नौजवानो को कंपनी के टेक्निकल राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.अर्शदीप  सिंह ने कॉलेज प्लेसमेंट सेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि कॉलेज के द्वारा कोरोना संकट से लेकर अब तक इलाके के नौजवानो को नौकरियां दिलवाने के लिए अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिसंबर महीने में भी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा और इसी तरह इलाके के नौजवान वर्ग को प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए अपील भी की। इस मौके प्रि.आरएस जोहल, डॉ.नवदीप भरद्वाज, डॉ.हितांशु, प्रो.लवप्रीत सिंह, परविंदर सिंह और प्रो.रमन सहित स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Previous articleसैन्य सम्मान से हुआ हवलदार प्रवीण सलारिया का अंतिम संस्कार
Next articleस्टार पब्लिक स्कूल में मनाया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से