दातारपुर,(राजदार टाइम्स): उन्नति मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग में आज जिलाधीश अपनीत रियात द्वारा हुनर से रोजगार के तहत प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। डिप्टी रजिस्ट्रार को आप्ररेटिव उमेश वर्मा तथा ज्योति स्वरूप शर्मा ने बताया कि इन प्रशिक्षुओं को शिविर संपन्न होने के बाद दो हजार रुपए प्रत्येक को दिए जाएंगे और उन्हें होटलों, सेना अथवा अन्य विभागों में रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा संस्था पहले ही तीन सौ से अधिक लोगों को रोजगार दे चुकी है। हमारा पहला उद्देश्य अनस्किलड लोगों को हुनरमंद अथवा स्किलड बनाना है। वर्मा तथा ज्योति स्वरूप ने बताया इससे पहले भी बांस का फर्नीचर बनाने की ट्रेनिंग दी गई थी और आज कुछ युवा इस काम में निपुण हो कर रोजगार कमा रहे हैं। उन्होंने कहा हुनरमंद युवा स्वरोजगार अपनाकर स्वावलंबी बन सकते है। आज के समय में स्वरोजगार अपनाकर ही बेरोजगारी की समस्या का समाधान किया जा सकता है और इस के लिए उन्नति युवाओं की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है।

Previous articleकैप्टन में आयी ममता बेनर्जी की आत्मा, सरकार पंजाब को बना रही है पश्चिम बंगाल : विजय सांपला
Next articleकंडी क्षेत्र में संसाधनों का सही प्रयोग कर रोजगार के साधन उपलब्ध करवा रही दि उन्नति कोआप्रेटिव मार्किटिंग सोसायटी: अपनीत रियात