डीएवी स्कूल की देन के कारण ही आज इस मुकाम पर हूं : एडवोकेट कर्मवीर काहलो
दसूहा,(राजदार टाइम्स): प्रभ एजुकेशनल एकेडमी के एमडी वकील मनवीर सिंह काहलो व उनकी पत्नी श्रीमती प्रभजोत कौर काहलो द्वारा डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलगन को एलइडी लाइटें भेंट की गई। इस मौके पर बोलते हुए वकील मनवीर सिंह काहलो ने कहा कि आज जिस भी मुकाम पर है। उसका श्रेय डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को ही जाता है क्योंकि वह इसी स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जब वह डीएवी स्कूल में पढ़ते थे तो उस समय जिले में सबसे पहले नंबर पर यह स्कूल था तथा आज भी उसी स्थान पर कायम हैं। प्रिंसिपल राजेश गुप्ता ने वकील मनवीर सिंह काहलो तथा उनकी पत्नी प्रभजोत कौर काहलों का दिल की गहराइयों से स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वकील मनवीर काहलो व उनकी पत्नी श्रीमती काहलों के प्रयत्नों के कारण ही आज कंडी क्षेत्र के युवा आईलैट जैसी शिक्षा को प्राप्त कर रहे हैं। गुप्ता ने समूह स्टाफ तथा मैनेजिंग कमेटी की तरफ से काहलो दंपति को सम्मानित किया। इस समय पर धर्मेंद्र सिंह जलोटा, नीरज वर्मा, अजीत सिंह, सुमित चोपड़ा, गुरिंदर पाल सिंह, अवतार सिंह के अलावा समूह स्कूल विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

Previous articleजय माँ दुर्गा धर्मार्थ सेवा सोसायटी ऊंची बस्सी महिला विंग का हुआ विस्तार
Next articleआर्य समाज आर्य समाज की तरफ से मनाया गया श्रद्धा उत्साह पूर्वक लोहड़ी का त्यौहार