पंजाब में कानून व्यवस्था खत्म, तुरंत राष्ट्रपति राज लागू किया जाए
होशियारपुर, : भाजपा स्पोट्र्स सैल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने कहा कि पंजाब में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है। केंद्र सरकार पंजाब में तुरंत कांग्रेस सरकार को निष्कासित कर राष्ट्रपति राज लागू करें।जिससे सबसे बड़ा उदाहरण माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब फिरोजपुर आगमन पर सुरक्षा में चूक होना से मिलता है।मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह सरकार चलाने के नाम पर प्रदेश के लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं तथा पंजाब का माहौल व लॉ एवं आर्डर प्रतिदिन बिगड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व कुछ अन्य राजनीतिक पार्टियां अपने राजनीतिक फायदे के लिए पंजाब के अमन चैन की दुशमण बन चुकी है तथा इन राजनीतिक पार्टियों के मनसूबों को नाकाम करने के लिए पंजाब में राष्ट्रपति राज का लागू होना बहुत जरुरी है।भाजपा कांग्रेस व ऐसी राजनीति पार्टियों का डटकर मुकाबला करेंगी जो पंजाब, आपसी भाईचारे व पंजाब का माहौल बिगाडऩे में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू तथा अन्य पार्टियों के नेता चुनावों को देखते हुए जिस तरह पंजाब के लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उससे पंजाब की जनता भली भांति समझते हुए इन्हें कभी माफ नहीं करेंगी।राष्ट्रपति से मांग की है कि पंजाब में अमनशांति व भाईचारे के लिए तुरंत राष्ट्रपति राज लागू करें। इस अवसर पर डा. पंकज शर्मा, मनोज शर्मा, जसवीर सिंह, विकास कुमार, घनशाम, गौरव वालिया, गौरव शर्मा, शम्मी कुमार, मयंक शर्मा, मनप्रीत मनी आदि स्पोट्र्स सैल के कार्यकर्ता मौजूद थे।