कहा, डीएपी सब्सिडी में बढौतरी कर केन्द्र सरकार ने किसानों का बोझ किया हल्का
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान हित में डी.ए.पी पर किसानों को मिलने वाली सब्सिड़ी में बढ़ौतरी कर किसानों का बोझ हल्का किया है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के एक बार फिर से संकटमोचन बने हैं। सोशल मीडिया के जरिए खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पहले किसानों को डी.ए.पी पर 5 सौ रुपए सब्सिडी मिल रही थी जोकि मोदी ने अब बढ़ाकर 12 सौ रुपए कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से किसान हित में यह बहुत बड़ा कदम है। जिससे किसानों को काफी राहत मिलेगी। किसान हित में किए गए इस प्रयास से केन्द्र के खजाने पर 14775 करोड़ रुपए का दबाव पड़ेगा जोकि किसानों की जेब पर पडऩा था। खन्ना ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है जिसने सदैव किसानों के हितों की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी।