विधायक ने 20.32 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 42 के मोहल्ला मानवता नगर व न्यू जगतपुरा की गलियों में इंटरलाकिंग टायले लगवाने के कार्य की करवाई शुरुआत
होशियारपुर, : विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर के सभी वार्डों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। यही कारण है कि लोगों का कांग्रेस सरकार के प्रति विश्वास पहले से भी ज्यादा मजबूत हुआ है। वे 20.32 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 42 के मोहल्ला मानवता नगर व न्यू जगतपुरा की गलियों में इंटरलाकिंग टायले लगवाने के कार्य की शुरुआत करवाने के दौरान मोहल्ला निवासियों को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे। विधायक ने कहा कि होशियारपुर की नुहार बदलने में पंजाब सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने शहर में हर बुनियादी सुविधा के अलावा लोगों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। हर पार्क में आउटडोर जिम, मैट्रो सिटी की तर्ज पर स्मार्ट बाइक्स की शुरुआत करने के अलावा पूरे शहर में सी.सी.टी.वी कैमरे लगा कर लोगों की सुरक्षा को भी यकीनी बनाया गया है। कांग्रेस सरकार ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है और उसी के आधार पर लोगों के सामने गई है। आज पूरे पंजाब में होशियारपुर की विकास की उदाहरण दी जाती है और यह सब मुख्य मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के कारण संभव हो पाया है। इस मौके पर पार्षद दृपण सैनी, ओम प्रकाश सैनी, शत्रुघ्न डोगरा, रिक्की तनेजा, अमर सिंह, योगेश शर्मा, सोहन लाल, अश्वनी कुमार, प्रोफेसर यशपाल वालिया, दर्शन गर्ग, मंजू बंसल, हरजीत कौर, मनीषा दुरेजा आदि भी मौजूद थे।