मंत्री ने 7 लाख 44 हजार की लागत से वर्धमान स्पीनिंग मिल के साथ वाली गली के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र की नुहार संवारने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवाए जाएंगे। ऐसा होने से प्रदेश के बुनियादी ढांचे को नई मजबूती मिलेगी।वे फगवाड़ा रोड स्थित वर्धमान स्पीनिंग मिल के साथ वाली गली के निर्माण कार्य की शुरुआत दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे।मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में प्रदेश में बुनियादी ढांचे को नई मजबूती मिलेगी।पंजाब सरकार की ओर से शहरों के साथ-साथ गांवों में विशेष प्राथमिकता के तौर पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि होशियारपुर के हर वार्ड में निवासियों की सुविधा के अनुसार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं व आने वाले समय में जरुरी कार्य युद्ध स्तर पर संपन्न किए जाएंगे।ब्रम शंकर जिंपा ने इलाका निवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से जहां विकास के पक्ष से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, वहीं योग्य व्यक्ति को अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत दी जा रही सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। इस मौके पर नगर निगम अधिकारियों के अलावा इलाके के गणमान्य लोग भी मौजूद थे।