विधायक ने वार्ड नंबर 11 की स्कीम नंबर 10 के मोहल्ला वसंत विहार में 20.23 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सडक़ के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत
होशियारपुर, :
विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का लक्ष्य प्रदेश का सर्वांगीण विकास है और इसके लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। वे वार्ड नंबर 11 की स्कीम नंबर 10 के मोहल्ला वसंत विहार में सडक़ के निर्माण कार्य को शुरुआत करवाने के दौरान इलाका वासियों को संबोधित कर रहे थे। अरोड़ा ने कहा कि इस सडक़ के निर्माण के लिए 20.23 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इलाके के विकास के लिए कभी भी कोई कमी नहीं छोड़ी गई है और पहल के आधार पर यहां विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी इस क्षेत्र अन्य जरुरी सुविधाओं की कमी नहीं आने दी जाएगी।पंजाब सरकार की ओर से शहर के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी गई और लोगों की हर छोटी से बड़ी समस्या का समयबद्ध तरीके से समाधान किया गया है। सुंदर शाम अरोड़ा ने नगर निगम के अधिकारियों को कहा कि सडक़ के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के पक्ष से कोई कमी नहीं रहनी। सडक़ निर्माण कार्य में किसी तरह की कोई कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्वंय सडक़ निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री की मात्रा के बारे में जानकारी भी हासिल की। सडक़ निर्माण कार्य में अगर किसी तरह की लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, अवतार सिंह कंग, डा. नवरीन कौर, विक्रांत चौधरी आदि भी मौजूद थे।

Previous articleਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਸਕੂਲ ਭਵਾਨੀਗੜ੍ਹ ਵਿਖੇ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ ਚਮੜੀ ਅਤੇ ਅੱਖਾਂ ਦਾ ਮੈਡੀਕਲ ਕੈਂਪ
Next articleਆਸਰਾ ਗਰੁੱਪ ਵਿਖੇ ਧੂਮਧਾਮ ਨਾਲ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਬਾਲ ਦਿਵਸ