पंजाब सरकार के सलाहकार कौशल विकास व तकनीकी शिक्षा ने किया एम.एस.डी.सी का दौरा
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
पंजाब सरकार के सलाहकार (कौशल विकास व तकनीकी शिक्षा) डॉ.संदीप सिंह कौड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश के युवाओं को स्किलड बनाकर उन्हें बेहतर से बेहतर रोजगार मुहैया करवाना है। जिसके लिए प्रदेश के सभी जिलो में मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर स्थापित किए गए हैं। वे मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर का दौरा करने के दौरान अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे। उनके साथ एस.डी.एम होशियारपुर शिवराज सिंह बल भी मौजूद थे। सलाहकार डॉ.कौड़ा ने कहा कि होशियारपुर के मल्टी स्किल डेवलेमेंट सैंटर को जल्द शुरु किया जाएगा, जिस संबंधी जरुरी सारी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। पढ़ाई छोड़ चुके व कम पढ़े लिखे नौजवानों के लिए इस सैंटर में बहुत उपयोग व्यवसायिक कोर्स करवाए जाएंगे। जिले में हमारे पास अच्छी बिल्डिंग है, जिसका प्रयोग ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को स्किलड करने में किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि होशियारपुर में मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्किल सैंटर बनाया जाएगा। सैंटर में आठवीं, दसवीं, बारहवीं पास नौजवानों को उनकी रुचि के हिसाब से सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाएंगे, जिसको मल्टी स्किल डेवलेपमेंट की ओर से सर्टिफाइड किया जाएगा। कोर्स करवाने के बाद उक्त नौजवानों की प्लेसमेंट भी करवाई जाएगी। इस मौके पर जिला मिशन मैनेजर मोहिंदर राणा, हरमनदीप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Previous article26 से तीन दिवसीय माइग्रेटरी पल्स पोलियो राउंड की होगी शुरु आत: विशेष सारंगल
Next articleसर्वे भवंतु सुखिन सोसाइटी द्वारा रक्तदान कैंप रविवार को गांव अमरोह में