कपूरथला,(राजदार टाइम्स): श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा प्रभु श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। विहिप की टोलिया इसके लिए धन संग्रह के काम में जुट गई है। विहिप द्वारा प्रचार हेतु घर-घर पहुंचे का दौर जारी है। इसके तहत प्रचार सामग्री वितरण कर श्री रामकाज हेतु जन-जन को जागरूक किया जा रहा है। विहिप का लक्ष्य प्रत्येक घर में दस्तक देकर राशि एकत्रित कर श्री रामकाज में लगाना है। जिससे इससे श्री रामकारज में सहयोग देने से कोई वंचित न रह जाए। इन शब्दों का प्रगटावा आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुभाष मकरंदी ने किया। सुभाष मकरंदी ने कहा कि खालसा पंथ के संस्थापक दशमेश गुरु जी का हमारे देश, धर्म व संस्कृति की रक्षा हेतु योगदान विश्व इतिहास में अनुपम है। उन्होंने मात्र नौ वर्ष की उम्र में गुरता गद्दी संभाली तथा अपनी तीन पीडिय़ों के नौ रक्त संबंधियों को राष्ट्र की बलिवेदी पर बलिदान कर दिया। इस अवसर पर विजय खोसला, जोगिंदर तलवाड़, विकास बजाज, चंद्र मोहन भोला, दिव्यांशु भोला, आनंद यादव, संजय शर्मा, बजरंगी आदि भी उपस्थित थे।