पंजाब के पूर्व सीएम की पैतृक गांव से शव यात्रा शुरू; थोड़ी देर में अंतिम संस्कार
अंतिम सफर पर निकले प्रकाश सिंह बादल, दर्शनों के लिए उमड़ा जनसैलाब
मुक्तसर,(राजदार टाइम्स):
पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल की अंतिम यात्रा उनके आवास से शुरू हो गई है। उनके पार्थिव शरीर पर तिरंगा लपेटा गया। इसके बाद सुखबीर बादल, दामाद आदेश प्रताप कैरों, भतीजे मनप्रीत बादल सहित पारिवारिक सदस्यों ने पार्थिव शरीर को कंधा देकर उसे ट्रैक्टर में रखा और अंतिम यात्रा रवाना हो गई। इससे पहले उनका पार्थिव घर पर दर्शनार्थ रखा गया।

पूर्व मंत्री व उनके भतीजे मनप्रीत बादल बार-बार चचेरे भाई सुखबीर बादल की पीठ पर हाथ रखकर उन्हें सांत्वना दे रहे थे। परिवार के सदस्य एक-दूसरे के आँसू पोंछकर आपस में ढांढस बंधा रहे थे। दिग्गज नेता सुखबीर बादल के पास आकर अपनी संवेदना जता रहे थे।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का थोड़ी देर में पैतृक गांव बादल में अंतिम संस्कार होगा। गांव के श्मशान घाट में जगह कम होने की वजह से उन्हें उनके ही खेत में मुखाग्नि दी जाएगी। जिसमें भारी संख्या में समर्थक पहुंचे हैं।

यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एनसीपी चीफ शरद पवार भी शोक जताने पहुंचे। 95 साल के प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार रात करीब पौने 8 बजे मोहाली के अस्पताल में निधन हुआ था।

उन्हें सांस की तकलीफ के बाद यहां भर्ती कराया गया था। वे पंजाब के 5 बार ष्टरू रहे। वहीं लंबी विधानसभा सीट से लगातार 10 बार उन्होंने चुनाव में जीत हासिल की

Previous articleGrowth marketing through chatbots
Next articleखून नालियों में ना बहाकर मानव की नाडिय़ों में बहे तांकि ज़रूरतमंदों की बचाई जा सके जान : सुरेश चौहान