धीर को पंजाब सहित भारत में पैरा खिलाडिय़ों को समाज सेवा के रूप में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए मिला सम्मान
फरीदकोट,(राजदार टाइम्स संवादाता): जैतो के समाज सेवी, लेखक तथा शिक्षक प्रमोद कुमार धीर को पैरा ओलंपिक कमेटी आफ इंडिया के द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। पिशले हफ्ते रियात-बहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस होशियारपुर में पैरा ओलंपिक टोकिओ 2021 में हिस्सा लेने वाले तथा अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पैरा एथलीटों के पंजाब विजेताओं का पंजाब स्तर पर सम्मान समारोह करवाया गया था। यहां पर ही प्रमोद कुमार धीर को पंजाब सहित पूरे भारत में उत्कृष्ट सामाजिक सेवाएं प्रदान करने के लिए, पैरा स्पोट्र्स एथलीटों को ऑनरेरी सोशल सेवाएं प्रधान करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रमोद धीर शारीरिक रूप से विकलांग पैरा खिलाडिय़ों को समाज सेवा के रूप में मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वह पिछले चार साल से पंजाब पैरा स्पोट्र्स एसोसिएशन और बोशिया इंडिया में आनरेरी सामाजिक सेवाएं दे रहे हैं। पिछले साल भी 2021 में उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विशाखापत्तनम में आंध्र प्रदेश पैरा स्पोट्र्स एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया था। पेशे से प्रमोद कुमार धीर गवर्नमेंट हाई स्मार्ट स्कूल, ढपाई जिला फरीदकोट पंजाब में एक कंप्यूटर शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे एक आदर्श शिक्षक होने के साथ-साथ आर्टिकल लेखक भी हैं। प्रमोद धीर को फरीदकोट के माननीय डिप्टी कमिश्नर, पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और शिक्षा सचिव पंजाब कृष्ण कुमार द्वारा उत्कृष्ट परिणामों और सोशल सेवाएं के लिए पहले ही सम्मानित किया जा चुका है। 19 अप्रैल, 2022 को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में शिक्षक धीर को भारत की पैरालंपिक समिति द्वारा विशेष ट्रॉफी और शॉल से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान अविनाश राय खन्ना भारत की पैरालंपिक समिति के मुख्य संरक्षक और पूर्व सांसद, गुरशरण सिंह उपाध्यक्ष पीसीआई, अशोक बेदी मुख्य सीएनएन, अमृत सागर मित्तल उपाध्यक्ष सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स कंपनी, रजनीश कुमार संदल, रियात-बहरा संस्थान के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह बाहरा, निदेशक चंद्रमोहन, पंजाब पैरा स्पोट्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह केपी पूर्व सांसद, जसप्रीत सिंह धालीवाल अध्यक्ष बोशिया इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से समानित किया गया। इस मौके पर पंजाब पैरा स्पोट्र्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शमींदर सिंह ढिल्लों, दविंदर सिंह बराड़, डॉ.रमनदीप सिंह, गगनदीप सिंह, जगरूप सिंह सूबा, जसवंत सिंह, जसिंदर सिंह ढिल्लों आदि मौजूद थे।