कहा, कुछ राज्यों में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा स्पोट्र्स सैल प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रमन घई के नेतृत्व में विभिन्न युथ क्लबों के प्रतिनिधि व धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि ने पेट्रोल व डीजल के दाम कम करने पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का धन्यवाद किया। गौरतलब है कि पेट्रोलियम उत्पादों की महंगाई से त्रस्त आम ग्राहक को केंद्र सरकार ने दीवाली का शानदार उपहार दिया है। सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटा दी। यह फैसला तुरन्त प्रभावी हो गया है। केंद्र द्वारा इस बड़ी राहत की घोषणा के तुरंत बाद कई राज्यों में इन उत्पादों पर वैट घटाने का सिलसिला शुरू हो गया। कर्नाटक, गोवा, असम, मणिपुर और त्रिपुरा ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में सात-सात रुपये की कटौती की। ऐसे में इन राज्यों में कुल मिलाकर अब पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। उत्तर प्रदेश ने पेट्रोल पर वैट सात रुपये और डीजल पर दो रुपये घटाया है, जिसके बाद वहां दोनों उत्पाद 12 रुपये प्रति लीटर सस्ते हुए हैं। पेट्रोलियम उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी और वैट टैक्स घटाने से जहां आम उपभोक्ता को राहत मिलेगी। डॉ.रमन घई ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा उन्होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार कीमतें बढऩे के बाबजूद मोदी सरकार ने दाम कम करके ये साबित कर दिया कि वो जनता की सच्ची हितेषी है व सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीज़ल के भाव कम होने से महंगाई भी कम होगी और जनता को भारी राहत पहुंचेगा। इस मौके पर उनके साथ डॉ.पंकज शर्मा, डॉ.वसिष्ठ, ममनप्रीत, मन्नी, हरमन, संदीप, परमेश्वर पंडित, संजय, बादल, बबली, करनैल, करण, डॉ.मनोज, जसवीर सिंह, गगनदीप कालू आदि हाजिर थे।